झारखंड हाईकोर्ट के कड़े रुख के बाद एक्शन में आयी पुलिस, 16 नाबालिग बरामद, 7 गिरफ्तार,

झारखंड हाईकोर्ट में पुलिस की ओर से शपथ पत्र दायर किया गया. जिसमें पुलिस अधीक्षक की ओर से बताया गया कि लापता लड़की को बरामद कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2023 7:04 AM
an image

रांची : झारखंड हाइकोर्ट के कड़े रुख के बाद लापता लड़की के अलावा तस्करी की शिकार झारखंड राज्य की 15 लड़कियों और 1 लड़के को लातेहार पुलिस द्वारा बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बुधवार को मामले की सुनवाई के दौरान झारखंड हाइकोर्ट को दी गयी. मामले की सुनवाई जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद व जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ में हुई. खंडपीठ ने जिला प्रशासन और जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) को बरामद लड़कियों का सभी प्रकार का पुनर्वास सुनिश्चित करने का आदेश दिया.

झारखंड में अब अपराधियों की खैर नहीं... I police headquarters ranchi

खंडपीठ ने एसपी लातेहार के नेतृत्व में एसआइटी के काम की सराहना करते हुए एसपी लातेहार को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि एसआइटी अन्य लापता पीड़ित बच्चों का पता लगाना जारी रखे. खंडपीठ ने बच्चों को ट्रैफिकिंग से बचाने और उनके शीघ्र व पूर्ण पुनर्वास का निर्देश दिया. मामले की सुनवाई के दौरान लातेहार के पुलिस अधीक्षक व मामले के अनुसंधानकर्ता सशरीर उपस्थित थे.

Also Read: खनन घोटाले के आरोपी सुनील यादव और पांच दिनों की रिमांड पर, झारखंड हाईकोर्ट ने दिया आदेश

इससे पूर्व पुलिस की ओर से शपथ पत्र दायर किया गया. पुलिस अधीक्षक की ओर से बताया गया कि लापता लड़की को बरामद कर लिया गया है. शपथ पत्र में यह भी कहा गया कि झारखंड राज्य की अन्य 15 लड़कियां और 1 लड़का जो तस्करी की शिकार थीं, उन्हें भी बरामद कर लिया गया है. पिछली सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने इस तथ्य पर ध्यान दिया था कि पीड़ित लड़की अब भी लापता है. खंडपीठ ने लातेहार पुलिस को लापता लड़की की हर हाल में बरामदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version