Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
राजधानी के चर्चित गैंगस्टर किशोरगंज रोड नंबर-4 निवासी सन्नी सिंह ने हिमाचल प्रदेश के सोगी में सैलिब्स नाम का एक रिसॉर्ट खरीदा है. यह रिसॉर्ट अमित ठाकुर के नाम पर है. इसके अलावा सन्नी सिंह ने चंडीगढ़ के सेक्टर-13 में वैष्णवी स्थित अपार्टमेंट में पंकज गोयल के नाम पर चार बेडरूम का एक फ्लैट (नंबर-401) लिया है. यह सन्नी के नाम पर ही है. दिल्ली के काश्मीरी गेट से गिरफ्तार सन्नी ने जेल जाने से पहले रिमांड के दौरान अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह खुलासा किया है.
सन्नी ने बताया कि उसके पिता जगेश नारायण सिंह पहले ठेकेदार थे. फिलहाल वे रियल स्टेट का काम करते हैं. अपने पिता के काम के कारण ही उसकी दोस्ती कंस्ट्रक्शन, रियल स्टेट और स्क्रैप के कारोबार से जुड़े किशोरगंज रोड नंबर-4 निवासी बिट्टू सिंह व बोकारो निवासी उपेंद्र सिंह उर्फ डबलू सिंह से हुई. इसके बाद वह स्क्रैप खरीद-बिक्री और टेंडर मैनेज करने का काम करने लगा.
कारोबार के लिए उसने सिंडिकेट बनाया, जिसमें बिहार-झारखंड के सभी कारोबारी शामिल हुए. उसने पहला अपराध वर्ष 2011 में किया था. इसके बाद अलग-अलग केस में चार बार जेल गया. जेल से वर्ष 2017 में निकलने के बाद उसने रांची छोड़ दिया और अलग-अलग राज्यों में रहकर स्क्रैप का काम किया.
सहयोगियों के नाम बताये :
सन्नी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में गिरोह के सदस्यों के नाम भी बताये हैं. इसमें आदित्य सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, उपेंद्र सिंह उर्फ डबलू सिंह, प्रकाश चौधरी, माेनू तिवारी, विशाल सिंह, विकास सिंह, राजेश सिंह, अमन सिंह, रोहित वर्मा और पिंटू वर्मा शामिल हैं.