Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Jharkhand Elections 2024 : राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद मनोज झा सहित राजद के आला नेता रांची में कैंप कर रहे हैं. इंडिया ब्लाॅक में ज्यादा सीटें हासिल करने के लिए राजद ने पूरा जोर लगाया है. बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री सोरेन के साथ तेजस्वी यादव की 15 मिनट की बातचीत हुई. इस बैठक में राजद को सात सीटें देने पर सहमति बनी है.
राजद और माले दोनों थे नाराज
पहले राजद के खाते चार से पांच सीटें जा रही थीं. इससे राजद की नाराजगी थी. हालांकि, बैठक के बाद तेजस्वी ने मीडिया से बात नहीं की. वहीं, माले विधायक विनोद सिंह और पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने भी सीएम से मुलाकात की. सूचना के मुताबिक माले के खाते में चार सीटें गयीं हैं. माले पांकी व जमुआ सीट की भी मांग कर रहा था, लेकिन इस पर सहमति नहीं बनी. जमुआ सीट पर झामुमो अपना प्रत्याशी उतरना चाहता है. हाल ही में भाजपा के जमुआ से विधायक केदार हाजरा झामुमो में शामिल हो गये हैं.
इन सीटों पर बनी सहमति
राजद के खाते में ये सात सीटें : गोड्डा, देवघर, छतरपुर, हुसैनाबाद, चतरा, कोडरमा व विश्रामपुर
माले के खाते में ये चार सीटें : बगोदर, राजधनवार, सिंदरी व निरसा