Jharkhand Election Voting Percentage: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. 1 बजे तक झारखंड में 47.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे अधिक वोटिंग महेशपुर में हुई है. सिल्ली और नाला में भी बंपर वोटिंग हो रही है. वोटिंग के मामले में धनबाद जिला फिसड्डी साबित हो रहा है. यहां के लोग मतदान के लिए घरों से नहीं निकल रहे. धनबाद विधानसभा सीट पर अपराह्न 1 बजे तक महज 33.96 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. बोकारो विधानसभा क्षेत्र में 34.51 प्रतिशत और झरिया में 36.95 प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई है. उधर, संताल परगना के महेशपुर में 58.77 फीसदी और नाला में 55.6 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. राजधानी रांची के सल्ली विधानसभा क्षेत्र में 56.5 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. यह जानकारी झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि मॉक पोल के दौरान 69 बैलट यूनिट, 113 कंट्रोल यूनिट और 191 वीवीपैट बदले गए. वहीं, मतदान के दौरान 24 बैलट यूनिट, 20 कंट्रोल यूनिट और 89 वीवीपैट बदले गए हैं. उन्होंने बताया क मधुपुर में एक पार्टी विशेष के पक्ष में मतदान कराने के आरोप में प्रिजाइडिंग ऑफिसर शंकर कुमार यादव को हटाया गया है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Video-2024-11-20-at-1.50.32-PM.mp4
इलेक्शन का अपडेट दे रहीं हैं झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा.