Jharkhand Election Result Explained|रांची, सुनील कुमार झा : झारखंड में इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में एनडीए व इंडिया गठबंधन की ओर से 40 ऐसे प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे, जिनका परिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रहा है. इनमें से 23 प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे. 18 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. जो 40 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे, उनमें 17 भाजपा, 10 झामुमो, आठ कांग्रेस, दो आजसू, दो माले और एक राजद के प्रत्याशी थे.

पूर्व मंत्री, विधायक, सांसद के 23 रिश्तेदार बने विधायक

दोनों गठबंधनों ने राजनीतिक परिवारों से जुड़े जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया है, उनमें सीएम, पूर्व सीएम, मंत्री, सांसद, पूर्व मंत्री, विधायक और पूर्व विधायक के रिश्तेदार शामिल थे. इनमें से 23 प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे. भाजपा ने जिन 17 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था, उनमें से 10 को हार का सामना करना पड़ा. सात प्रत्याशी को ही जीत मिली.

झामुमो के 10 में 9 प्रत्याशियों को मिली जीत

झारखंड मुक्ति मोर्चा के 10 में नौ प्रत्याशियों ने जीत हासिल की. कांग्रेस के आठ में पांच प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे. माले के प्रत्याशी अरूप चटर्जी व चंद्रदेव महतो को भी जीत मिली. वहीं आजसू व राजद के राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सके.

भाजपा से जीतने वाले 7 प्रत्याशी मुख्यमंत्री या विधायक के रिश्तेदार

विधानसभा सीट का नामविधायक का नामराजनीतिक पृष्ठभूमि
बरकट्ठाअमित यादवपूर्व विधायक के पुत्र
झरियारागिनी सिंहपूर्व विधायक की पत्नी
जमशेदपुर पूर्वीपूर्णिमा दास साहूपूर्व मुख्यमंत्री की बहू
बड़कागांवरोशन लाल चौधरीसांसद के भाई
जमुआमंजू देवीपूर्व विधायक की पुत्री
बाघमाराशत्रुघ्न महतोसांसद के भाई
सिमरियाउज्ज्वल दासपूर्व विधायक के पुत्र

झारखंड विधानसभा चुनाव और परिणाम का विश्लेषण यहां पढ़ें

झामुमो से जीत दर्ज करने वाले नेता, मंत्री के रिश्तेदार

विधानसभा सीट का नामविधायक का नामराजनीतिक पृष्ठभूमि
बरहेटहेमंत सोरेनपूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र
शिकारीपाड़ाआलोक सोरेनसांसद के पुत्र
दुमकाबसंत सोरेनपूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र
गांडेयकल्पना सोरेनमुख्यमंत्री की पत्नी
मधुपुरहफीजुल हसनपूर्व मंत्री के पुत्र
ईचागढ़सबिता महतोपूर्व मंत्री की पत्नी
मनोहरपुरजगत माझीसांसद के पुत्र
तमाड़विकास मुंडापूर्व मंत्री के पुत्र
भवनाथपुरअनंतप्रताप देवपूर्व विधायक के भाई

कांग्रेस से जीत दर्ज करने वाले नेता, मंत्री के रिश्तेदार

विधानसभा सीट का नामविधायक का नामराजनीतिक पृष्ठभूमि
जामताड़ाडॉ इरफान अंसारीपूर्व सांसद के पुत्र
महगामादीपिका पांडेय सिंहपूर्व मंत्री की बहू
बेरमोकुमार जयमंगलपूर्व मंत्री के पुत्र
मांडरशिल्पी नेहा तिर्कीपूर्व मंत्री की पुत्री
पाकुड़निशात आलमपूर्व मंत्री की पत्नी

माले से जीत दर्ज करने वाले

विधानसभा सीट का नामविधायक का नामराजनीतिक पृष्ठभूमि
निरसाअरूप चटर्जीपूर्व विधायक के पुत्र
सिंदरीचंद्रदेव महतोपूर्व विधायक के पुत्र

राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा के ये प्रत्याशी हारे

विधानसभा सीट का नामउम्मीदवार का नामराजनीतिक पृष्ठभूमि
जामासीता सोरेनपूर्व मुख्यमंत्री की बहू
गोड्डाअमित कुमार मंडलपूर्व विधायक के पुत्र
सिंदरीतारा देवीपूर्व विधायक की पत्नी
घाटशिलाबाबूलाल सोरेनपूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र
पोटकामीरा मुंडापूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी
खूंटीनीलकंठ सिंह मुंडापूर्व विधायक के पुत्र
जगन्नाथपुरगीता कोड़ापूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी
सिसईअरुण उरांवपूर्व मंत्री के पुत्र
छतरपुरपुष्पा देवीपूर्व सांसद की पत्नी
भवनाथपुरभानु प्रताप शाहीपूर्व विधायक के पुत्र

राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली झामुमो की एकमात्र प्रत्याशी हारीं

विधानसभा सीट का नामउम्मीदवार का नामराजनीतिक पृष्ठभूमि
डुमरीबेबी देवीपूर्व मंत्री की पत्नी

राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले कांग्रेस के ये प्रत्याशी हारे

विधानसभा सीट का नामविधायक का नामराजनीतिक पृष्ठभूमि
बड़कागांवअंबा प्रसादपूर्व विधायक की पुत्री
मांडूजय प्रकाश भाई पटेलपूर्व सांसद के पुत्र
पांकीलाल सूरजपूर्व मंत्री के पुत्र

राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले आजसू के ये प्रत्याशी हारे

विधानसभा सीट का नामविधायक का नामराजनीतिक पृष्ठभूमि
रामगढ़सुनीता चौधरीसांसद की पत्नी
लोहरदगानीरू शांति भगतपूर्व विधायक की पत्नी

राजनीतिक पृष्ठभूमि वाली राजद की ये प्रत्याशी हारीं

विधानसभा सीट का नामविधायक का नामराजनीतिक पृष्ठभूमि
चतरारश्मि प्रकाशपूर्व मंत्री की बहू

राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले भाकपा-माले के ये प्रत्याशी हारे

विधानसभा सीट का नामविधायक का नामराजनीतिक पृष्ठभूमि
बगोदरविनोद सिंहपूर्व विधायक के पुत्र

Also Read

झारखंड चुनाव में भाजपा-आजसू के वोट शेयर घटे, जानें, झामुमो और कांग्रेस के वोट में कितनी वृद्धि हुई

Video: विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आजसू के एकमात्र विधायक क्यों देना चाहते हैं इस्तीफा

कल्पना सोरेन, पूर्णिमा साहू समेत 12 महिला बनीं झारखंड की विधायक, सबसे ज्यादा 5 कांग्रेस की

Video: झारखंड चुनाव के बाद पाकुड़ में आलमगीर आलम के घर उमड़ा जनसैलाब, लगे नारे- जेल का ताला टूटेगा…