Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Hemant Soren : चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर रोके जाने की घटना को गंभीरता से लिया है. चाईबासा में झामुमो के स्टार प्रचार का हेलीकॉप्टर रोके जाने से संबंधित झामुमो की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक से जवाब मांगा है. उन्हें छह नवंबर से पहले वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा गया है.
विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों के लिए एक समान अवसर : के रविकुमार
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशियों के लिए एक समान अवसर उपलब्ध करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराया जा रहा है. झामुमो की शिकायत पर एयरपोर्ट अथाॅरिटी के निदेशक को मामले में पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने से रोकने व संवादहीनता खत्म करने के उद्देश्य से गत 23 अक्तूबर को एयरपोर्ट अथॉरिटी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक भी आयोजित की गयी थी. बैठक में सभी राजनीतिक दलों को एयरपोर्ट अथॉरिटी के वीआइपी मूवमेंट से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए संशय की स्थिति में संपर्क करने के लिए नंबर भी साझा किया गया था. ऐसे में आयोग ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक को वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा है.