Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Jharkhand Election 2024: रांची-झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद गुरुवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने विधानसभा प्रभारियों से बात कर फीडबैक लिया. शुक्रवार को विस्तारकों और चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जा रही है. बीजेपी-एनडीए की सरकार आ रही है. मजबूत सरकार और विकसित झारखंड बनाने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान किया है. 51 से अधिक सीटों पर एनडीए जीत दर्ज करेगा. यहां एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले बाबूलाल मरांडी
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सुबह लगभग 11 बजे वे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिले.
विस्तारकों और चुनाव प्रभारियों के साथ करेंगे बैठक
बाबूलाल मरांडी शाम में आवास पहुंचे और विधानसभा प्रभारियों से अलग-अलग बातचीत की. पार्टी के प्रदर्शन के संबंध में उनसे फीडबैक लिया. इस दौरान उन्होंने प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ भी बातचीत की. शुक्रवार को बाबूलाल मरांडी प्रदेश भाजपा कार्यालय में चुनाव कार्य में लगे विस्तारकों और चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. बैठक के बाद शुक्रवार की शाम धनवार जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
Also Read: झारखंड में वोटिंग खत्म होने के बाद क्या कर रहे हैं सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन?