झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में वे खेत तैयार करते और धान छिटते नजर आ रहे थे. सोशल मीडिया पर शेयर किये गये इस 40 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विधिपूर्वक हो इस विधि को पूरा कर रहे थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, अक्षय तृतीया के पावन और शुभ घड़ी पर हम झारखण्ड वासी नए कार्यों का शुभारंभ करते हैं. आज इसी अवसर पर मुट लेने का विधि पूर्वक पूजा सुसम्पन्न हुआ. आज धान बिहिं धरती मां को अर्पण करते हुए, नए फसल के लिए खेती कार्य आरंभ हो गया. झारखंड के कई जिलों में यह पूजा होती है खासकर बोकारो इलाके में किसान इस परंपरा को निभाते हैं और इस मौके पर अच्छी बारिश और बेहतर खेती की कामना करते हैं.