Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
धनबाद : भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के चिहाटी स्थित आवास पर छापेमारी की गयी है. पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर उनके आवास पर छापेमारी की लेकिन विधायक नहीं मिले. बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में विधायक की तलाश में संभावित जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं.
19 फरवरी को भी धनबाद पुलिस ने विधायक के चिटाही स्थित आवास पर छापेमारी की थी. लेकिन विधायक गिरफ्तारी से बच निकले थे. इसके बाद वे भूमिगत हो गये. विधायक की गिरफ्तारी के लिए धनबाद पुलिस ने कई राज्यों में छापेमारी की.
ढुल्लू महतो और उनके समर्थकों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. 18 फरवरी को ढुल्लू समेत सभी आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ. 19 फरवरी को गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विधायक के आवास पर छापेमारी की, लेकिन विधायक हाथ नहीं आए. पुलिस ने उनके समर्थकों अजय गोराई, बिट्टू सिंह एवं डंपी मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.