Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Jharkhand Crime News : रांची जिले के ठाकुरगांव थाना के पतरातू गांव में एक दंपत्ति ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात में मदन शराब पीकर घर आया और किसी बात को लेकर अपने माता पिता से झगड़ा करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. इस दौरान तीनों में मारपीट होने लगी और पास में रखा साबल से फुलेश्वर और सुनिता ने मदन पर वार कर दिया. साबल के वार से उसकी मौत हो गई है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. वहीं हत्या के आरोपी दोनों पति-पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.