Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : रांची में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. शुक्रवार को राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक वकील पर चाकू से हमला कर दिया गया. जिससे उनकी मौत हो गयी है. घटना मधुकम महुआ टोली के पास सुबह 11 बजे की है. मृतक की पहचान गोपी कृष्ण के रूप में हुई है, जो पेशे से सिविल कोर्ट में वकील हैं. घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गयी है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. वहीं, वकील की इस तरह से बेरहमी से हत्या के बाद जिले के अधिवक्ताओं ने अपना रोष व्यक्त किया.
अपने घर के पास खड़े थे तभी कर दिया गया हमला
जानकारी के मुताबिक मृतक गोपी कृष्ण अपने घर सुखदेव नगर के मधुकम महुआ टोली स्थित अपने घर के पास खड़े थे. तभी एक शख्स अचानक उसके पास आया और पेट पर चाकू से वारकर फरार हो गया. आनन फानन में उसे रिम्स ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही जिले के वकील आक्रोशित हैं और रांची पुलिस अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
चाकू से पेट पर कई बार किया गया वार
वहीं, डॉक्टरों और पुलिस प्रशासन की मानें तो वकील गोपी कृष्ण को बेहद धारदार चाकू से कई बार वार किया गया. जिससे उसके पेट की अंतड़ी बाहर निकल गयी. वहीं, उसके सिर पर भी वार किया गया. इस वजह से उनकी मौत अस्पताल लाये जाने से पूर्व ही हो गयी थी. हालांकि हत्या की असली वजह क्या है इसकी अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस मामले की कई एंगल से छानबीन कर रही है. घटना के वक्त आस-पास मौजूद लोगों से बातकर कई अहम जानकारियां जुटाई जा रही है.