16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:07 am
16.1 C
Ranchi
HomeJharkhandRanchiJharkhand Coronavirus Cases Update : झारखंड में मिले 160 नये संक्रमित, जानें...

Jharkhand Coronavirus Cases Update : झारखंड में मिले 160 नये संक्रमित, जानें ताजा हालात

- Advertisment -

रांची : झारखंड में सोमवार को कोरोना के 160 नये संक्रमित मिले. इनमें से 81 सिर्फ रांची जिले से मिले हैं. वहीं रांची में एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्य भर में 11268 सैंपल की जांच हुई़ राज्य में अबतक 115689 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 113125 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1036 हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 1528 है.

कहां से कितने संक्रमित मिले :

बोकारो से 12, देवघर से पांच, धनबाद से 16, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 14, गढ़वा से पांच, गिरिडीह से दो, गुमला से एक, हजारीबाग से दो, कोडरमा से दो, लातेहार से तीन, पलामू से आठ, रामगढ़ से तीन, रांची से 81, साहिबगंज से एक तथा सरायकेला व सिमडेगा से दो-दो.

232 की रिपोर्ट निगेटिव :

राज्य में सोमवार को 232 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें बोकारो से छह, देवघर से तीन, धनबाद से 12, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 17, गढ़वा से सात, गिरिडीह, लोहरदगा, साहेबगंज, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम व गोड्डा से दो-दो, हजारीबाग से 12, जामताड़ा से एक, कोडरमा से चार, पलामू से पांच, रामगढ़ से सात, रांची से 141 व सरायकेला से चार की रिपोर्ट शामिल है.

झारखंड में सोमवार को कोरोना के 160 नये संक्रमित मिले. इनमें से 81 सिर्फ रांची जिले से मिले हैं. वहीं रांची में एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्य भर में 11268 सैंपल की जांच हुई़ राज्य में अबतक 115689 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 113125 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1036 हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 1528 है.

कहां से कितने संक्रमित मिले :

बोकारो से 12, देवघर से पांच, धनबाद से 16, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 14, गढ़वा से पांच, गिरिडीह से दो, गुमला से एक, हजारीबाग से दो, कोडरमा से दो, लातेहार से तीन, पलामू से आठ, रामगढ़ से तीन, रांची से 81, साहिबगंज से एक तथा सरायकेला व सिमडेगा से दो-दो.

232 की रिपोर्ट निगेटिव :

राज्य में सोमवार को 232 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें बोकारो से छह, देवघर से तीन, धनबाद से 12, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 17, गढ़वा से सात, गिरिडीह, लोहरदगा, साहेबगंज, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम व गोड्डा से दो-दो, हजारीबाग से 12, जामताड़ा से एक, कोडरमा से चार, पलामू से पांच, रामगढ़ से सात, रांची से 141 व सरायकेला से चार की रिपोर्ट शामिल है.

posted by : Sameer Oraon

रांची : झारखंड में सोमवार को कोरोना के 160 नये संक्रमित मिले. इनमें से 81 सिर्फ रांची जिले से मिले हैं. वहीं रांची में एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्य भर में 11268 सैंपल की जांच हुई़ राज्य में अबतक 115689 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 113125 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1036 हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 1528 है.

कहां से कितने संक्रमित मिले :

बोकारो से 12, देवघर से पांच, धनबाद से 16, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 14, गढ़वा से पांच, गिरिडीह से दो, गुमला से एक, हजारीबाग से दो, कोडरमा से दो, लातेहार से तीन, पलामू से आठ, रामगढ़ से तीन, रांची से 81, साहिबगंज से एक तथा सरायकेला व सिमडेगा से दो-दो.

232 की रिपोर्ट निगेटिव :

राज्य में सोमवार को 232 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें बोकारो से छह, देवघर से तीन, धनबाद से 12, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 17, गढ़वा से सात, गिरिडीह, लोहरदगा, साहेबगंज, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम व गोड्डा से दो-दो, हजारीबाग से 12, जामताड़ा से एक, कोडरमा से चार, पलामू से पांच, रामगढ़ से सात, रांची से 141 व सरायकेला से चार की रिपोर्ट शामिल है.

झारखंड में सोमवार को कोरोना के 160 नये संक्रमित मिले. इनमें से 81 सिर्फ रांची जिले से मिले हैं. वहीं रांची में एक मरीज की मौत हो गयी है. राज्य भर में 11268 सैंपल की जांच हुई़ राज्य में अबतक 115689 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं 113125 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1036 हो चुकी है. इस समय कुल एक्टिव केस 1528 है.

कहां से कितने संक्रमित मिले :

बोकारो से 12, देवघर से पांच, धनबाद से 16, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 14, गढ़वा से पांच, गिरिडीह से दो, गुमला से एक, हजारीबाग से दो, कोडरमा से दो, लातेहार से तीन, पलामू से आठ, रामगढ़ से तीन, रांची से 81, साहिबगंज से एक तथा सरायकेला व सिमडेगा से दो-दो.

232 की रिपोर्ट निगेटिव :

राज्य में सोमवार को 232 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. इनमें बोकारो से छह, देवघर से तीन, धनबाद से 12, दुमका से एक, पूर्वी सिंहभूम से 17, गढ़वा से सात, गिरिडीह, लोहरदगा, साहेबगंज, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम व गोड्डा से दो-दो, हजारीबाग से 12, जामताड़ा से एक, कोडरमा से चार, पलामू से पांच, रामगढ़ से सात, रांची से 141 व सरायकेला से चार की रिपोर्ट शामिल है.

posted by : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें