मुख्य बातें

Jharkhand Coronavirus update: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे तेजी आ रही है. आम से लेकर खास लोग भी अब कोविड-19 (covid-19) की चपेट में आ रहे हैं. वहीं, हजारीबाग और रामगढ़ जिले के कुछ इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है. हजारीबाग के सदर अनुमंडल क्षेत्र और रामगढ़ के कंटेनमेंट जोन में धारा 144 लागू कर दी गयी है. झारखंड में गुरुवार (9 जुलाई, 2020) को कोरोना संक्रमण के 76 नये मामले मिले हैं. राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 3,268 पहुंची गयी है. वहीं 40 लोग ठीक भी हुए हैं. इस तरह 2,210 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़े तमाम अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ…