मुख्य बातें

झारखंड में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in jharkhand) की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों में 48 कोरोना संक्रमण (corona new cases in jharkhand) के मामले सामने आये हैं. अब तक राज्य में 1551 कोरोना संक्रमितों की (total coronavirus cases jharkhand) संख्या हो चुकी है. कोरोना संक्रमण से राज्य में अब तक आठ लोगों की मौत (Corona death in Jharkhand) हो चुकी है. जबकि 951 सक्रिय मामले हैं. वही 592 मरीज अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. स्वास्थय विभाग के आशंका जतायी थी कि राज्य में 15 जून तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1500 से पार हो जायेगी. लेकिन, 11 जून को ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1599 हो गयी.