मुख्य बातें

झारखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज नये मामले सामने आ रहे हैं. झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 248 हो गयी है. मंगलवार को राज्य में 17 पॉजिटिव मामले सामने आये. ये मामले कोडरमा, हजारीबाग, रांची, रामगढ़, सरायकेला, लोहरदगा, लातेहार, गुमला, सिमडेगा और जमशेदपुर से आये. राज्य के 19 जिलों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. गुमला और चाईबासा में सोमवार को कोरोना का पहला केस सामने आया. इसके साथ ही 18 मई को कुल नौ मामले सामने आये थे. राज्य में अब तक 127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गयी है. झारखंड में कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ….