Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
मुख्य बातें
गुरुवार को झारखंड में कोरोना के 22 नये मामले सामने आये. वहीं, बुधवार को झारखंड में कोरोना वायरस (Coronavirus new cases Jharkhand) के आठ नए मामले सामने आए थे. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है. नए मामलों में ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं. राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के निदेशक डॉ. डीके सिंह ने बताया कि बुधवार को जहां गिरिडीह (Giridih) में चार, राजधानी रांची (Ranchi) में दो नये संक्रमित पाये गये. वहीं दो अन्य संक्रमित कोडरमा (Koderma) जिले से सामने आये. गुरुवार को 22 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की तादात 203 हो गयी. उन्होंने बताया कि रिम्स में बुधवार को आठ मरीज स्वस्थ भी हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. झारखंड से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ….