राजधानी रांची में टीका का स्टॉक खत्म, आज बंद रहेंगे ज्यादातर केंद्र, केवल इन इन जगहों पर है शेष
इधर, रविवार को भी टीका का सीमित डोज होने के कारण राजधानी में चार मोबाइल वाहन के माध्यम से व एजी कॉलोनी के सेंटर में टीकाकरण हुआ. रांची जिला में 1422 लोगों को टीका लगाया गया, जिसमें 1105 लोगों को सरकारी स्तर पर व 317 लोगों को निजी सेंटर में टीका दिया गया. 646 लोगों को टीका पहला डोज व 776 को दूसरा डोज दिया गया. डीआरसीएचओ डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि टीका का स्टॉक सोमवार के लिए नहीं बचा है. इसलिए अधिकांश सेंटर पर टीकाकरण नहीं हो पायेगा.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Untitled-413-1024x530.jpg)
Vaccination In Jharkhand रांची : रांची जिले में टीका का स्टॉक खत्म हो गया है. सीसीएल के सेंटर में 20 व मिलिट्री हॉस्पिटल के पास कुछ ही डोज बचा है. ऐसे में सोमवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश सेेंटर पर टीकाकरण नहीं हो पायेगा. सोमवार की सुबह कोविशिल्ड टीका का डोज मिलनेवाला है. ऐसे में मंगलवार से टीकाकरण सुचारु रूप होने की उम्मीद है़
इधर, रविवार को भी टीका का सीमित डोज होने के कारण राजधानी में चार मोबाइल वाहन के माध्यम से व एजी कॉलोनी के सेंटर में टीकाकरण हुआ. रांची जिला में 1422 लोगों को टीका लगाया गया, जिसमें 1105 लोगों को सरकारी स्तर पर व 317 लोगों को निजी सेंटर में टीका दिया गया. 646 लोगों को टीका पहला डोज व 776 को दूसरा डोज दिया गया. डीआरसीएचओ डॉ शशिभूषण खलखो ने बताया कि टीका का स्टॉक सोमवार के लिए नहीं बचा है. इसलिए अधिकांश सेंटर पर टीकाकरण नहीं हो पायेगा.
Posted by : Sameer Oraon