Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Jharkhand Chunav: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में जिन प्रत्याशियों को टिकट की चाह होती है, उन्हें सबसे पहले पार्टी कार्यालय में एक निर्धारित फॉर्म भरकर आवेदन देना पड़ता है. आवेदन जमा करने के साथ ही 51 हजार रुपये की फीस भी पार्टी फंड में जमा करनी पड़ती है. इधर, चुनाव की घोषणा होते ही पार्टी के कार्यालय में आवेदन जमा करने की होड़ मची हुई है. अब तक 500 से अधिक लोगों ने फॉर्म लिया है. लोग फॉर्म भर कर जमा भी कर रहे हैं.
मांडू से बेसरा ने किया दावा
बुधवार को मांडू विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता फागु बेसरा ने आवेदन जमा किया. उन्होंने कहा कि मांडू विधानसभा सीट झामुमो का स्वाभाविक दावा वाली सीट है. सहयोगी दल इसे चाहते हैं, पर यह सीट झामुमो की पारंपरिक सीट रही है. उन्होंने कहा कि दलबदलू को क्षेत्र की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी. वरीयता के हिसाब से भी इस सीट पर उनका दावा बनता है.
Also Read : झारखंड विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे झामुमो, भाजपा और कांग्रेस के ये दिग्गज, जानें क्यों
क्या है झामुमो के फॉर्म में
झामुमो ने एक आवेदन फाॅर्म छपवाया है. इसमें विधानसभा क्षेत्र का नाम, पार्टी में कब से सदस्य हैं और सदस्यता संख्या की जानकारी देनी होती है. शैक्षणिक योग्यता, जाति, विवाह आदि का विवरण देना पड़ता है. सामाजिक कार्यों का ब्योरा भी देना पड़ता है. फाॅर्म में प्रखंड अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष के हस्ताक्षर भी लेने पड़ते हैं. इसके बाद इसे 51 हजार के डिमांड ड्राफ्ट के साथ प्रदेश कार्यालय में जमा करना पड़ता है.
Also Read
2019 के विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर 5000 से कम वोटों से हुई थी हार-जीत
24 साल का झारखंड : अब तक हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन