झारखंड के दूसरे चरण में हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी समेत 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 32 ने लिए नाम वापस
झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए सीएम हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी समेत 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं. नाम वापसी के दिन 32 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/11/hemant-soren-babulal-marandi-1024x683.jpg)
रांची: झारखंड के 38 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले दूसरे चरण के चुनाव में कुल 528 प्रत्याशी रह गए हैं. इनमें बरहेट से सीएम हेमंत सोरेन और धनवार के बाबूलाल मरांडी शामिल हैं. इस चरण के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया एक नवंबर को समाप्त हो गयी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 634 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. स्क्रूटनी के बाद उनमें से 560 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बच गये थे. इसके बाद कुल 32 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया.
धनवार विधानसभा सीट से सर्वाधिक 24 उम्मीदवार
झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 दो चरणों में हो रहा है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. दूसरे चरण में नाम वापसी के बाद 528 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. धनवार विधानसभा सीट से सर्वाधिक 24 उम्मीदवार हैं.
दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर चुनाव
झारखंड की 38 विधानसभा सीटों से कुल 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण की विधानसभा सीटों और उम्मीदवारों की लिस्ट इस प्रकार है.
सीट—-उम्मीदवार
धनवार—-24
टुंडी—-20
खिजरी—-20
धनबाद—-18
जामा—-18
मांडू—-18
नाला—-17
जरमुंडी—-17
सारठ—-17
रामगढ़—-17
पाकुड़—-16
सिल्ली—-15
गांडेय—-15
बोरियो—-15
महेशपुर—-15
मधुपुर—-15
गोड्डा—-15
बोकारो—-14
बेरमो—-14
गिरिडीह—-14
राजमहल—-14
पोड़ैयाहाट—-13
बाघमारा—-13
बगोदर—-13
दुमका—-13
जामताड़ा—-13
गोमिया—-12
डुमरी—-12
झरिया—-11
शिकारीपाड़ा—-11
महागामा—-10
निरसा—-09
सिंदरी—-09
बरहेट—-09
लिट्टीपाड़ा—-09
चंदकियारी—-08
जमुआ—-08
देवघर—-07