Jharkhand Cabinet: रांची-झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 अगस्त को होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शाम चार बजे से शुरू होगी. इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट से मुहर लगेगी. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इसकी सूचना दी गयी है. झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) के मंत्रिपरिषद कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी.

पिछली कैबिनेट में मंत्रिपरिषद से 30 प्रस्तावों पर लगी थी मुहर


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में पिछले 24 जुलाई को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई थी. 30 प्रस्तावों पर मंत्रिपरिषद ने मुहर लगायी थी. इसके तहत झारखंड के मंत्री समेत अधिकारियों को मोबाइल की सुविधा देने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के नामकरण में संशोधन को स्वीकृति दी गयी थी. इसके नए नामकरण झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को मंजूरी दी गयी थी.

Also Read: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने पारंपरिक ग्राम प्रधानों को दोगुनी सम्मान राशि के प्रस्ताव को दी मंजूरी, 37 एजेंडों पर लगी मुहर

Also Read: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक सात अगस्त को, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे अध्यक्षता

Also Read: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर मुहर, मंत्री समेत अधिकारियों को मिलेगा मोबाइल