Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : राज्य सरकार ने 15 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलायी है. यह बैठक शाम चार बजे अथवा विधानसभा सत्र की बैठक के बाद होगी. सूत्रों ने बताया कि 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति के मुद्दे पर राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है. राज्यपाल ने इसे अपने संदेश के साथ विधानसभा को लौटा दिया है. सरकार इस संदेश पर विचार करते हुए पुन: खतियान आधारित नियोजन नीति को परिभाषित करने पर विचार कर रही है. खबर है कि सरकार इसे कैबिनेट में फिर विधानसभा पेश कर पुन: राज्यपाल को भेजेगी.
शीतकालीन सत्र को लेकर 14 को बनेगी रणनीति
विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर 14 दिसंबर को पक्ष-विपक्ष की बैठक होगी. सत्ता पक्ष के विधायक सीएम आवास में साथ बैठेंगे. इस बैठक में झामुमो, कांग्रेस व राजद विधायक विपक्ष के सवालों को लेकर रणनीति बनायेंगे. उधर भाजपा ने 14 दिसंबर की शाम विधायक दल की बैठक बुलायी है. बैठक में प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ सभी विधायक सरकार को घेरने के मुद्दों पर चर्चा करेंगे.