Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Jharkhand Breaking News LIVE: बिजली उपभोक्ता को ज्यादा देना होगा बिल, प्रति यूनिट 35 पैसे अधिक चुकाने होंगे. थोड़ी देर में जारी होगा बिजली का नया टैरिफ. हेमंत सोरेन मामले में हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राजधानी रांची में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं. पूर्वी सिंहभूम जिले के छह प्रखंडों में जल्द 13 नया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया जायेगा. आगामी छह माह में यह निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के अलावा बहरागोड़ा, चाकुलिया, घाटशिला, पटमदा, पोटका प्रखंड शामिल है. इस बाबत पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी मनीष कुमार ने 13 नया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण के लिए पहल की है. नया स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की योजना का इ-टेंडर आगामी पांच मार्च 2024 को खुलेगा.