गिरिडीह में बेटे ने बाप की गला रेत कर की हत्या

गावां : गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में अहले सुबह लगभग 4:30 बजे एक कलियुगी बेटे ने अपने बाप की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार माल्डा निवासी आलमगीर आलम का विगत कुछ दिनों से अपने 70 वर्षीय पिता बिरबल मियां से विवाद चल रहा था. इसके बाद आज अहले सुबह वह धारदार हथियार से पिता बिरबल की गला रेतकर हत्या कर दी. पिता के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आलमगीर की पत्नी व बेटी बीच बचाव के लिए आई लेकिन उसने उन दोनों को भी मारकर घायल कर दिया. सूचना मिलने पर गावां थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.