Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा. सोमवार को झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक बजट की विवरणी को सभा पटल पर रखा, जहां 8111.75 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया. इसके बाद झारखंड विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. आपको बता दें कि कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया. जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू कैश-कांड का मामला उठाया. इस पर स्पीकर ने पूछा कि क्या यह राज्यसभा का मुद्दा है? राहुल गांधी और धीरज साहू के पोस्टर्स के साथ बीजेपी ने विधानसभा के बाहर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम बरामद होने के बावजूद भी अबतक धीरज साहू की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बीजेपी का कहना है कि जबतक धीरज साहू की गिरफ्तारी नहीं होती है उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.