Jharkhand Politics: झारखंड के छठे विधानसभा के पहले सत्र में सदन को नेता प्रतिपक्ष नहीं मिलने वाला है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी बहुत जल्द विधायक दल का नेता चुन लेगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा के पहले सत्र में विधायक दल के नेता का नाम अब तक तय नहीं हो पाया है. बता दें सदन में बीजेपी ही सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और बीजेपी का विधायक दल का नेता ही सदन में नेता प्रतिपक्ष बनेगा.  

पहले सत्र में नहीं मिलेगा नेता प्रतिपक्ष : बाबूलाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी जल्दी ही विधायक दल के नेता का चयन कर लेगी. बीजेपी विधायकों के साथ बैठक होने के बाद ही विधायक दल के नेता के नाम तय हो पाएगा. उन्होंने बीजेपी की सदन में भूमिका के बारे में कहा कि पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ सदन में आवाज उठाएगी. बीजेपी के पास कुल 21 विधायक हैं और वह सदन में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है.

9 से 12 दिसंबर तक चलेगा विधानसभा सत्र

हेमंत सोरेन की सत्ता वापसी के बाद सोमवार 9 दिसंबर को विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई और सत्र की समाप्ति 12 दिसंबर को होगी. सत्र के पहले दिन विधायकों को शपथ दिलाई गई और इसकी अध्यक्षता प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी ने की. आज मंगलवार को भी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा.

Also Read: Jharkhand Assembly Session News : दिखे भाषा के विविध रंग, विधायकों ने खोरठा नागपुरी, हो, बांग्ला व मगही में भी ली शपथ

Also Read: क्यों खास होने वाला है झारखंड विधानसभा का सत्र, इंडिया गठबंधन की बैठक कल