क्यों खास होने वाला है झारखंड विधानसभा का सत्र, इंडिया गठबंधन की बैठक कल
Jharkhand Assembly Session 2024: झारखंड विधानसभा सत्र 9 नवंबर से चलेगा. इसे लेकर इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक कल मुख्यमंत्री आवास में होगी. जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा होगी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1-5-1024x683.jpg)
रांची : झारखंड विधानसभा सत्र 9 से 12 दिसंबर से तक चलेगा. यह विधानसभा सत्र कई मायनों में खास होना वाला है, क्योंकि कई नये चेहरे पहली बार सदन में आने वाले हैं. तो दूसरी तरफ सरकार सदन में विश्वास मत साबित करेगी. इस दौरान हेमंत सरकार सदन में अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर अनुपूरक बजट भी पेश करेगी. साथ ही साथ नये विधानसभा अध्यक्ष का भी ऐलान हो जाएगा. इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन की बैठक बुलायी गयी है. जिसकी अध्यक्षता खुद सीएम हेमंत सोरेन करेंगे.
क्या होगा बैठक में
इंडिया गठबंधन की बैठक में विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी जाएगी. साथ ही मंत्रियों और विधायकों को इस सत्र में पूरी तैयारी के साथ आने का सुझाव व निर्देश दिया जाएगा. दूसरी, ओर विपक्ष भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने में रहेगा.
पहले विधानसभा सत्र में खाली रहने वाली है नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी
झारखंड विधानसभा के पहले सत्र में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली रहेगी. क्योंकि अभी तक इसका चयन नहीं हुआ है. न ही पार्टी के अंदरखाने में इस बात की चर्चा है कि इस पद की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी. हालांकि, इसे लेकर जल्द ही शीर्ष नेतृत्व बैठक करने वाला है. फिलहाल, बीजेपी चुनाव में मिली हार पर मंथन कर रही है. कुछ दिन पहले ही पार्टी ने हारे हुए प्रत्याशियों से वन टू वन बातचीत कर हार की वजह जाननी चाही थी.
कब क्या होगा
9 दिसंबर : विधायकों की शपथ
10 दिसंबर : विधायकों की शपथ, नये अध्यक्ष का चुनाव
11 दिसंबर : राज्यपाल का अभिभाषण, द्वितीय अनुपूरक सदन पटल पर रखा जायेगा
12 दिसंबर : राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद, अनुपूरक पर चर्चा
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से मिलीं पोषण सखी दीदियां, सीएम हाउस में किया अभिनंदन