PM Modi Rally, रांची: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन नवंबर को झारखंड में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसे लेकर पार्टी तैयारी कर रही है. यह जानकारी भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता विश्वा सरमा ने मंगलवार को दी.

दिवाली के बाद चुनाव प्रचार में आएगी तेजी: हिमंता

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि दीपावली के बाद भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान में तेजी आयेगी. झारखंड की जनता एनडीए को आशीर्वाद देगी. यहां एनडीए गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. हिमंता सरमा मंगलवार को राजधानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. केंद्र सरकार की ओर से धान को लेकर तय किये गये एमएसपी के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कर दिया है. राज्य सरकार उसमें बोनस जोड़ कर किसानों को दे रही है. किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. लेकिन झारखंड की हेमंत सरकार किसानों से धान खरीद ही नहीं पाती है. मजबूर होकर किसानों को बिचौलिये के हाथों धान बेचना पड़ता है. तय राशि का भुगतान भी समय पर नहीं होता है. हेमंत सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाती है.

Also Read: Jharkhand Chunav 2024: साहिबगंज में करीब पांच लाख रुपए जब्त, चेकपोस्ट पर तलाशी में मिले कैश

कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा

भारतीय जनता पार्टी के झारखंड चुनाव के सह प्रभारी सह असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बुधवार को चाईबासा के पार्टी कार्यालय में व चार नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटा काॅलेज मैदान में आहूत चुनावी सभा कार्यक्रम की तैयारी बैठक में शामिल होंगें. यह जानकारी भाजपा के चाईबासा विधानसभा मीडिया प्रभारी हेमंत केशरी ने दी है. उन्होंने बताया कि हिमंता सुबह करीब 9.45 बजे हेलीकाप्टर से सिंहभूम स्पोट् र्स मैदान में उतरेंगे. वहां से वे 9:50 से 10:30 बजे तक चाईबासा विधान सभा चुनावी कार्यालय में बैठक करेंगे. इसके बाद 10:35 बजे धालभूमगढ़ रवाना हो जायेंगे. बैठक में भाजपा के कोल्हान प्रमंडलीय प्रभारी प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू व जिलाध्यक्ष संजय पांडे, जिले के पूर्व विधायक आदि शामिल होंगे.

Also Read: Chhath Puja Special Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, छठ में झारखंड से बिहार और दिल्ली आना-जाना हुआ आसान