JAC 10th & 12th Result 2023: झारखंड में बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुके, सभी बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा भी कर दी गई. इस बीच लोगों के मन में यह सवाल भी है कि झारखंड सरकार इस बार टॉपरों को क्या देगी? इसका जवाब हम आपके आज के इस आर्टिकल में देंगे.

झारखंड सरकार मेधावी छात्रों देगी ये इनाम

बता दें कि झारखंड सरकार ने मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक इनाम योजना शुरू की है. इस योजना के तहत, जैक बोर्ड परीक्षा, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा और आईसीएसई/आईएससी बोर्ड की परीक्षा के शीर्ष तीन रैंक धारकों को 3 लाख रुपये तक नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन दिए जाएगा. इसके अलावा अन्य टॉपर्स को एक लैपटॉप और एक स्मार्टफोन के साथ कुछ पुरस्कार राशि दी जाएगी.

दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की थी घोषणा

मालूम हो कि दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने साल 2023 के शुरुआत में ही इस योजना की घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि इस फैसले को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सरकार बोर्ड परीक्षाओं के बाद मेधावी छात्रों के परिवारों के शुरुआती वित्तीय बोझ को कम करना चाहती है, इसलिए हमने योजना शुरू की है. बता दें कि 2020 में भी पुरस्कार और सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार इनामी राशि में इजाफा किया गया है.

Also Read: JAC Results 2023: झारखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होंगे परीक्षा परिणाम

2022 के 68 टॉपरों को किया गया है सम्मानित

योजना की शुरुआत के बाद ही साल 2022 के 10 वीं और 12 वीं के 68 टॉपरों को सीएम हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया. परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की सूची झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने जारी की थी. इस साल भी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेमंत सोरन की सरकार पुरस्कृत करेगी.