Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
मुख्य बातें
coronavirus in Jharkhand: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1609 पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में 2 नये मामले (new coronavirus cases) सामने आये हैं. रांची के हिंदपीढ़ी (Hindipiri new coronavirus cases) में एक बार फिर सें संक्रमण का मामला सामने आया है. यहां से दो पुरूष और एक महिला संक्रमित पाये गये हैं. हिंदपीढ़ी के मामले समेत रांची में पिछले 24 घंटे में कुल नौ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में आठ लोगों की मौत (Corona death jharkhand) हो चुकी है. कुल 630 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं और फिलहाल 963 एक्टिव केस (Coronavirus active cases) हैं.