रेल मंडल का आइसोलेशन कोच जल्द बनकर तैयार होगा
रेल मंडल की ओर से कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन कोच जल्द बन कर तैयार होगा. रेल मंडल की ओर से 60 कोच तैयार किया जाना है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/covid-19-isolation-train-coach-indian-railways-afp-1585570773-1024x695.jpg)
रांची : रेल मंडल की ओर से कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन कोच जल्द बन कर तैयार होगा. रेल मंडल की ओर से 60 कोच तैयार किया जाना है. पहले चरण में पांच से छह कोच तैयार किया जायेगा. इसके बाद अन्य कोच को तैयार कर हटिया में रखा जायेगा. रेल मंडल के अधिकारी ने कहा कि कई उपकरण कम पड़ गए हैं, इसे कोलकाता सहित अन्य जगहों से मंगाया जा रहा है. इनके आने के बाद इसमें और तेजी आएगी. रेलवे के सामान्य श्रेणी के डिब्बों में इसे तैयार किया जा रहा है, एक कोच में आठ मरीजों के रहने की व्यवस्था होगी.