झारखंड: सौदाग पंचायत के ग्रामीणों को मिला रेलवे अंडरपास, उद्घाटन कर सांसद संजय सेठ ने किया चुनावी वादा पूरा
रांची सांसद संजय सेठ बतौर भाजपा उम्मीदवार जब उसे क्षेत्र में गए थे, तो स्थानीय ग्रामीणों ने उनसे यह मांग की थी कि यहां एक अंडरपास का निर्माण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सके. अंडर पास नहीं होने के कारण ग्रामीण रेलवे की पटरी पार कर आवाजाही करने पर मजबूर थे. कई बार दुर्घटनाएं हुई थीं.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/railway-underpass-inauguration-1024x683.jpg)
रांची: झारखंड के रांची जिले की खिजरी विधानसभा की सौदाग पंचायत में रेलवे लाइन के नीचे बनाए गए अंडर पास सबवे का उद्घाटन सांसद संजय सेठ ने किया. इस अवसर पर रांची के मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिंद्रा, सीनियर डीसीएम निशांत कुमार सहित कई अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे. सांसद संजय सेठ इसके लिए लगातार प्रयासरत रहे और आखिरकार रेलवे के द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई. डीपीआर बनी और अंडरपास बनकर तैयार हो गया. लगभग 3.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ यह अंडर पास 40 मीटर लंबा, 4 मीटर चौड़ा और 3.5 मीटर इसकी ऊंचाई है. इस अंडरपास के निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीण काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव के दौरान इस क्षेत्र में आया था तो ग्रामीणों की परेशानी देखकर मुझे भी लगा था, यह गंभीर विषय है. इस पर काम करना चाहिए. लगातार कार्य करने और सारी लंबी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद आखिरकार अंडरपास बनकर तैयार हो गया और उसका उद्घाटन किया गया. सांसद ने इस अंडरपास के निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसीलिए हम कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है. देश में एक ऐसी सरकार बनी है, जो सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास नहीं करती बल्कि नियत समय के अंदर उसका उद्घाटन भी करती है.
सांसद संजय सेठ ने किया चुनावी वादा पूरा
रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ बतौर भाजपा उम्मीदवार जब उसे क्षेत्र में गए थे, तो स्थानीय ग्रामीणों ने उनसे यह मांग की थी कि यहां एक अंडरपास का निर्माण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सके. अंडर पास नहीं होने के कारण ग्रामीण रेलवे की पटरी पार कर आवाजाही करने पर मजबूर थे. इस कारण उनके जान-माल का हमेशा खतरा बना रहता था. कई बार छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी हुई थीं. सांसद संजय सेठ ने उस समय ग्रामीणों को आश्वस्त किया था कि वह बहुत जल्द चुनाव जीतने के बाद इस पर काम शुरू करेंगे और अंडरपास का निर्माण किया जाएगा.
3.50 करोड़ की लागत से बनकर हुआ तैयार
सांसद संजय सेठ इसके लिए लगातार प्रयासरत रहे और आखिरकार रेलवे के द्वारा इसकी स्वीकृति दी गई. डीपीआर बनी और अंडरपास बनकर तैयार हो गया. लगभग 3.50 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ यह अंडर पास 40 मीटर लंबा, 4 मीटर चौड़ा और 3.5 मीटर इसकी ऊंचाई है. इस अंडरपास के निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीण काफी खुश दिखे.
पीएम मोदी व रेल मंत्री के प्रति जताया आभार
सांसद संजय सेठ ने इस अंडरपास के निर्माण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इसीलिए हम कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है. देश में एक ऐसी सरकार बनी है, जो सिर्फ योजनाओं का शिलान्यास नहीं करती बल्कि नियत समय के अंदर उसका उद्घाटन भी करती है.
ग्रामीणों का आवागमन होगा सुगम
सांसद संजय सेठ ने कहा कि जब मैं चुनाव के दौरान इस क्षेत्र में आया था तो ग्रामीणों की परेशानी देखकर मुझे भी लगा था, यह गंभीर विषय है. इस पर काम करना चाहिए. लगातार कार्य करने और सारी लंबी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद आखिरकार अंडरपास बनकर तैयार हो गया और उसका उद्घाटन किया गया. अब ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सकेगा. इस दौरान ग्रामीणों ने भी सांसद संजय सेठ के प्रति आभार जताया.
Also Read: Dream 11 Team: ड्रीम इलेवन ने झारखंड के आठवीं पास सोनू को रातोंरात बनाया करोड़पति