Indian Railways: झारखंड के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब रांची से दिल्ली जाना आसान हो गया है. जी हां, भारतीय रेलवे ने जिस ट्रेन को रद्द कर दिया था, अब उस ट्रेन को रेगुलर चलाने की घोषणा कर दी गई है. इससे सीधे दिल्ली की यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत होगी. दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भीड़ भी कम रहेगी.

फिर से चलेगी हटिया-आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है. साउथ ईस्टर्न रेलवे रांची डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (सीपीआरओ) की ओर से यह जानकारी दी गई है. सीपीआरओ ने बताया है कि 12873/ 12874 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है.

हटिया-आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस को कर दिया था रद्द

उन्होंने बताया कि जाड़े के सीजन में कोहरे की वजह से रांची रेल मंडल से चलने वाली ट्रेन संख्या 12873/ 12874 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल-हटिया एक्सप्रेस को रद्द करने की घोषणा की गई थी. अब इन ट्रेनों को फिर से बहाल किया जा रहा है. उन्होंने ट्रेन बताया कि ट्रेन कब से चलेगी.

Indian Railways: हटिया से दिल्ली के लिए 5 दिसंबर को चलेगी ट्रेन

झारखंड की राजधानी रांची के हटिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल (त्रि साप्ताहिक) एक्सप्रेस 5 दिसंबर को हटिया से आनंद विहार के लिए रवाना होगी.

आनंद विहार से 6 नवंबर को हटिया के लिए चलेगी ट्रेन

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के सीपीआरओ के मुताबिक, ट्रेन संख्या 12874 आनंद विहार टर्मिनल-हटिया (त्रि साप्ताहिक) एक्सप्रेस 6 दिसंबर से आनंद विहार टर्मिनल से हटिया के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन को सर्दियों के मौसम में आमतौर पर 3 महीने के लिए रद्द कर दिया जाता था.

Also Read

रेल यात्री कृपया ध्यान दें! रांची से चलने वाली 5 ट्रेनें रद्द, वंदे भारत समेत 13 के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Good News For Rail Passengers: रांची रेल मंडल से चलने वाली 24 ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल डिब्बे