IMD Alert: झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इस कारण रविवार को पूरे राज्य में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है.

मानसून की गति होगी थोड़ी धीमी

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर एक-दो दिन ही रहेगा. इसके बाद मानसून की गति थोड़ी धीमी हो जायेगी.राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में तेज बारिश हुई है. सबसे अधिक बारिश नेतरहाट में हुई. यहीं करीब 75 मिमी बारिश हुई.

  • मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, कई क्षेत्रों में वज्रपात की भी आशंका
  • पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 75 मिलीमीटर बारिश नेतरहाट में हुई

चाईबासा में 40 मिलीमीटर से अधिक वर्षा

इसके अतिरिक्त लातेहार, तिलैया, डुमरी, चाईबासा में भी 40 मिमी से अधिक बारिश हुई. झारखंड की राजधानी रांची में भी 36 मिमी बारिश हुई है. बारिश और बादल के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेसि के आसपास रह रहा है.

पूरे झारखंड में अब तक 161.1 मिमी बारिश

राज्य में एक जून से अब तक करीब 161.1 मिमी बारिश हुई है. यह सामान्य से करीब 49 फीसदी कम है. राज्य में अब तक 316 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. कई जिलों में बारिश कम होने से खेती-बारी का काम भी प्रभावित है.

Also Read

Weather Alert: झारखंड के 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश-वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

आने वाले 4 दिनों तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान, पढ़ें IMD अपडेट

Jharkhand Weather Forecast : रांची का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक, दक्षिणी हिस्सों में कल बदलेगा मौसम

Weather Forecast: झारखंड में सामान्य से अधिक होगी बारिश, जानें कैसा रहेगा अगले 15 दिन का मौसम