इमा कराटे स्टूडियो 22 स्वर्ण पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन
बिशप स्कूल की मेजबानी में आयोजित 11वीं इमा कप सिकोकाइ रांची जिला कराटे चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गयी.
रांची. सिकोकाइ कराटे इंटरनेशनल एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में बिशप स्कूल की मेजबानी में आयोजित 11वीं इमा कप सिकोकाइ रांची जिला कराटे चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गयी. इसमें इमा कराटे स्टूडियो 22 स्वर्ण, 18 रजत और 11 कांस्य पदक के साथ ओवरऑल चैंपियन बना. टाटीसिल्वे क्लब 11 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे स्थान पर और बरियातू क्लब तीसरे स्थान पर रहा. वहीं मेजबान बिशप स्कूल को चौथा स्थान प्राप्त हुआ. बालक वर्ग में चैंपियन का खिताब इमा कराटे स्टूडियो के प्रीत सोनी और बालिका में ये खिताब बरियातू क्लब की मारिया लवलीन खेस ने जीता. इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री मुकुंद नायक व इमा के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस अवसर पर शिहान साधन चंद्र लोहार, अनिल किस्पोट्टा, राकेश तिर्की सहित अन्य मौजूद थे.