Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
ICAR-NISA Namkum Centenary Celebration: इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रिकल्चरल रिसर्च – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सेकेंड्री एग्रिकल्चर (ICAR-NISA) नामकुम का शताब्दी समारोह शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ समेत तमाम अतिथि पहुंच चुके हैं. ICAR-NISA में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रदेश की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भी शिरकत कर रहीं हैं. ICAR-NISA नामकुम के निदेशक ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया. इससे पहले आदिवासी कलाकारों ने अतिथियों के स्वागत में पारंपरिक नृत्य और संगीत पेश किया. राष्ट्रपति के मंच पर पहुंचने से पहले खोजी कुत्तों की मदद से पूरे कार्यक्रम परिसर की जांच की गई. राष्ट्रपति को सुनने के लिए झारखंड के अलग-अलग हिस्से से महिला किसान नामकुम पहुंचीं हैं.