Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
IAS Transfer-Posting: रांची-मंजूनाथ भजंत्री रांची के नए डीसी (उपायुक्त) बनाए गए हैं. उन्हें फिर रांची की कमान सौंपी गयी है. इससे पहले भी उन्हें रांची का उपायुक्त बनाया गया था. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 से पहले उन्हें रांची उपायुक्त से हटाकर जेएसएलपीएस का सीईओ बनाया गया था. रांची डीसी वरुण रंजन का तबादला JIIDCO के प्रबंध निदेशक के पद पर किया गया है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
रांची को मिला नया उपायुक्त
रांची को नया उपायुक्त मिला है. मंजूनाथ भजंत्री को फिर रांची डीसी बनाया गया है. वरुण रंजन हटा दिए गए हैं. उन्हें JIIDCO का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने गुरुवार को तबादले की अधिसूचना जारी कर दी.
झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 की घोषणा से पहले हुआ था तबादला
झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 की घोषणा से पहले राज्य सरकार की ओर से आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था. रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटाकर वरुण रंजन को नया उपायुक्त बनाया गया था. मंजूनाथ भजंत्री को जेएसएलपीएस का नया सीईओ नियुक्त किया गया था.
झारखंड में फिर हेमंत सोरेन सरकार
हेमंत सोरेन ने आज गुरुवार को झारखंड के 14वें सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी. शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक बुलाई और कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगायी. राज्य सरकार की ओर से आईएएस अधिकारियों को तबादला भी किया गया है. रांची के उपायुक्त का तबादला कर दिया गया.
Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में चार दिसंबर तक कोहरे का कहर, 29 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम?