रांची में धूमधाम से मनी होली
रांची. रंगों का त्योहार होली मंगलवार को मनायी गयी
रांची. रंगों का त्योहार होली मंगलवार को मनायी गयी. हालांकि मंगलवार को सरकारी दफ्तर खुले होने के कारण कई लोगों ने सोमवार को ही यह त्योहार मना लिया. खुला मौसम होने के कारण सुबह से ही लोग इसकी तैयारी में लग गये थे. वहीं छोटे-छोटे बच्चों की टोली सुबह आठ बजे के बाद से ही होली खेलने के लिए निकल गयी. अपने घरों के सामने पिचकारी लेकर एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर रहे थे. वहीं विभिन्न गीतों की धुन पर थिरक रहे थे. दिन में युवाओं की टोलियां होली खेलने के लिए निकली. युवक अपनी-अपनी टोलियों के साथ होली के गीतों पर नृत्य करते हुए एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हुए चल रहे थे. इस मौके पर बुजुर्गों और महिलाओं को भी टोलियों में होली खेलते देखा गया. इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की बधाई दी और विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया.