Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची. राज्य में दूसरे चरण की 38 सीटों पर बुधवार को मतदान होना है. पिछले चुनाव (2019) में उक्त 38 में से 12 सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था. वहीं, दो सीटों पर 78 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई थी. नाला में सबसे अधिक 78.64 व सारठ में 78.01 फीसदी मतदान हुआ था. सबसे अधिक वोटिंग वाले पांच विधानसभा क्षेत्रों में पाकुड़, सिल्ली व महेशपुर भी शामिल है. इन सीटों पर 76 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था. वहीं, सबसे कम वोटिंग वाले क्षेत्रों में बोकारो, झरिया, धनबाद, जमुआ व बेरमो शामिल है. पिछले चुनाव में बोकारो में सबसे कम 51.51 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, झरिया,धनबाद व जमुआ में 60 फीसदी से कम मतदान हुआ था. संताल परगना के 18 में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था. संताल परगना प्रमंडल की किसी भी सीट पर 65 फीसदी से कम मतदान नहीं हुआ था. वहीं, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की सिर्फ तीन सीटों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है