Jharkhand Weather: झारखंड में मानसून सक्रिय है. इसका असर पूरे राज्य में दिख रहा है. एक मानसून टर्फ जैसलमेर, गया, दीघा होते हुए बंगाल का खाड़ी की ओर जा रहा है. एक निम्न दबाव सिक्किम से होते हुए मध्य महाराष्ट्र की ओर भी जा रहा है. यह झारखंड, छत्तीसगढ़ होते हुए जा रहा है. इसका असर झारखंड पर है. इस कारण पूरे झारखंड में अच्छी बारिश हुई है. कहीं-कहीं भारी बारिश हुई है.

शुक्रवार को गोड्डा के सुंदर पहाड़ी में 160 मिमी के आसपास बारिश हुई है. देवघर में 135, साहिबगंज में 124, सिमडेगा में 110, मधुपुर में 106, हजारीबाग में 97 मिमी के आसपास बारिश दर्ज की गयी है. एक जून से अब तक राज्य में करीब 688 मिमी बारिश हो गयी है. सामान्यत: इस दौरान करीब 760 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. राज्य के सात जिलों में सामान्य और 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. यह सामान्य से करीब 29 फीसदी की कमी है. एक सप्ताह पहले तक बारिश में करीब 35 फीसदी कमी थी.

बारिश के दो कारण

  • एक मानसून टर्फ जैसलमेर, गया, दीघा होते हुए बंगाल का खाड़ी की ओर जा रहा है.

  • दूसरा निम्न दबाव सिक्किम से झारखंड होते हुए मध्य महाराष्ट्र की ओर जा रहा है.

मौसम केंद्र का पूर्वानुमान, कब तक होगी बारिश

मौसम केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अभी जो सिस्टम है, वह आने वाले एक-दो दिनों तक झारखंड और आसपास में सक्रिय रहेगा. 23-24 सितंबर को इसमें थोड़ी कमी आयेगी. लेकिन, कई स्थानों पर बारिश होगी. 25 सितंबर से इसमें ज्यादा कमी आयेगी. इस दौरान गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है. इससे बचने की जरूरत है. 23 और 24 सितंबर को संताल परगना और उससे सटे इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसका असर आसपास के जिलों में भी पड़ सकता है.

राजधानी के कई इलाकों में हुई भारी बारिश

राजधानी के कई इलाकों में भी पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है. गुरुवार से शुक्रवार की देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. इसका असर जनजीवन पर पड़ा है. बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति रही. रांची समेत कई इलकों में शनिवार सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा.

पिछले 24 घंटे में कहां कितनी बारिश हुई (मिमी में)

  • जिला-बारिश (मीमी)

  • देवघर-135

  • साहिबगंज-123

  • गोड्डा-122

  • सिमडेगा-113

  • हजारीबाग-97

  • लोहरदगा-78

  • गिरिडीह-69

  • कोडरमा-66

  • लातेहार-65

Also Read: झारखंड : बारिश के कारण होमगार्ड की बहाली स्थगित, अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद विधायक ने की पहल