हाइकोर्ट में आज से मामलों की सुनवाई
हाइकोर्ट में आज से मामलों की सुनवाई
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में गुरुवार को आंशिक अवकाश का अंतिम दिन था. सात अगस्त से मामलों की सुनवाई शुरू हो जायेगी. हाइकोर्ट के विभिन्न अदालतों में सुनवाई के लिए मामला सूचीबद्ध किया गया है. सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जायेगी. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालयों से सुनवाई करेंगे.
संबंधित पक्षकारों के अधिवक्ता भी अपने-अपने आवासीय कार्यालयों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ कर पक्ष रखेंगे. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हाइकोर्ट में 27 जुलाई से छह अगस्त तक आंशिक अवकाश की घोषणा की गयी थी. हालांकि इस दाैरान वेकेशन बेंच में मामलों की सुनवाई हो रही थी.
Post by : Pritish Sahay