VIDEO: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की कांग्रेस भवन में जनसुनवाई, डेढ़ घंटे देर से पहुंचे, सुनी फरियाद
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोमवार को जनसुनवाई को लेकर कांग्रेस भवन पहुंचे और लोगों की फरियाद सुनी. इस दौरान पिछली जनसुनवाई में पहुंची एक महिला दोबारा जनसुनवाई में पहुंची और कहा कि आदेश के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/banna-gupta-3-1024x576.jpg)
रांची के कांग्रेस भवन में सोमवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई की. निर्धारित समय से मंत्री बन्ना गुप्ता करीब डेढ़ घंटे देर से पहुंचे. आम जनता अपनी फरियाद लेकर समय पर पहुंच चुकी थी. सभी मंत्री बन्ना गुप्ता का इंतजार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि जनसुनवाई का तय समय खत्म होने ही वाला था, इसके कुछ समय पहले मंत्री बन्ना गुप्ता कांग्रेस भवन पहुंचे और लोगों की फरियाद सुनी. इस दौरान पिछली जनसुनवाई में पहुंची एक महिला दोबारा जनसुनवाई में पहुंची और कहा कि आदेश के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो सका.