Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में राजभवन की कोई भूमिका नहीं है. तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को स्वयं राजभवन आकर इस्तीफा सौंपा था. उन्होंने उन्हें इस्तीफा देने को नहीं कहा था. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी में उनकी कोई भूमिका नहीं है. इस दौरान हेमंत सोरेन ने लिखित दिया था कि ईडी उन्हें हिरासत में ले सकती है. उनके साथ आए लोगों को वे जानते तक हैं. राज्यपाल गुरुवार को राजभवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.