Ranchi News : गैंगस्टर मयंक सिंह पर दर्ज केस का रिकॉर्ड भेजा गया अजरबैजान
प्रत्यर्पण संधि के तहत झारखंड लाने के लिए शुरू की गयी कार्रवाई
रांची. अजरबैजान में पकड़ा गया गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को प्रत्यर्पण संधि के तहत झारखंड लाने के लिए झारखंड पुलिस ने उसके खिलाफ दर्ज केस का रिकॉर्ड अजरबैजान भेज दिया है. इसके अलावा अजरबैजान की स्थानीय भाषा में झारखंड पुलिस की ओर से आवेदन भी दिया गया है. अब झारखंड पुलिस द्वारा भेजे गये रिकॉर्ड के आधार पर वहां की अदालत निर्णय लेगी. मिली जानकारी के अनुसार मयंक सिंह के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर झारखंड पुलिस ने उसे प्रत्यर्पण संधि के तहत झारखंड लाने की प्रक्रिया शुरू की थी. इसके बाद झारखंड पुलिस की ओर से विदेश मंत्रालय के सहयोग से एक नोटिस अजरबैजान भेजा गया था. लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका. मामले में अजरबैजान प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि झारखंड पुलिस से मयंक सिंह पर दर्ज केस के रिकॉर्ड और अन्य दस्तावेज अजरबैजान की स्थानीय भाषा में मंगाया जाये. इसके बाद झारखंड पुलिस ने ट्रांसलेटर के सहयोग से दस्तावेज तैयार कराया और आगे की कार्रवाई की गयी. अब झारखंड पुलिस वहां होनेवाली कार्रवाई को लेकर सूचना आने का इंतजार कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है