Cyber Crime : जामताड़ा के कुख्यात साइबर अपराधी प्रदीप मंडल समेत पांच अपराधियों को रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने पाँच पाँच साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही ढाई-ढाई लाख रुपये का दंड लगाया है. पीएमएलए कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आरोप पत्र पर सुनवाई का बाद 20 जुलाई को मनी लाउंड्रिग का दोषी करार दिया था. इडी द्वारा इन अपराधियों की 65 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति ज़ब्त की जा चुकी है.

सजा पाने वाले साइबर अपराधी

प्रदीप मंडल, पिता गणेश मंडल,नारायणपुर जामताड़ा
पिटूँ मंडल, पिता संतोष मंडल, नारायणपुर जामताड़ा
गणेश मंडल, पिता मोहन मंडल, नारायणपुर जामताड़ा
अंकुश मंडल, पिता संतोष मंडल, नारायणपुर जामताडा
संतोष मंडल, पिता भुवनेश्नर मंडल, नारायणपुर जामताड़ा

Also Read : Cyber Crime: मनी लाउंड्रिंग के आरोप में कुख्यात साइबर अपराधी प्रदीप मंडल समेत पांच दोषी करार, इनकी कहानी पर बन चुकी है मशहूर वेब सीरीज जामताड़ा