FIH हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे मुकाबले में जापान ने चेक रिपब्लिक को 2-0 गोल से हरा दिया. पहला मुकाबला जर्मनी ने जीता. जर्मनी ने चेक गणराज्य को 3-0 से हराया. रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में दूसरे मैच के समय मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर मौजूद थे. जबकि पहले मुकाबले के समय खेल मंत्री हफीजुल हसन मौजूद थे. इधर, दर्शक भी भारी संख्या में टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे हैं. दर्शकों में हॉकी को लेकर काफी उत्साह है. स्टेडियम भारत के मुकाबले के समय खचाखच भरा हुआ है. भारत का पहला मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका से है. आईये जानते हैं उन्होंने क्या कहा….