शनिवार 13 जनवरी से होने वाले एफआइएच ओलिंपिक क्वालीफायर की मेजबानी के लिए रांची पूरी तरह तैयार है. मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में भारत समेत आठ देशों की महिला टीम भी अपनी तैयारी के साथ एक दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार हैं. सभी आठ देश आज अपना पहला मुकाबला खेलेंगे. दोनों पुल के दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे. भारत अपने पहले मुकाबले में अमेरिका से शाम 7:30 बजे भिड़ेगा. पहला मुकाबला दोपहर 12 बजे खेला जाएगा. पहला मुकाबला जर्मनी और चिली के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच जापान और चेक रिपब्लिक के बीच दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा. तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड और इटली के बीच शाम पांच बजे खेला जाएगा. दर्शकों को फ्री में इंट्री मिलेगी. कोई भी टिकट नहीं रखा गया है. वीआईपी एरिया के लिए पास निर्गत किए गए हैं.