Jharkhand News: झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आज से रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल्स

झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 20 सितंबर तक चलेगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को www.jceceb.jharkhand.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा. विद्यार्थियों के प्राप्त आवेदन के आधार पर पर्षद राज्य स्तरीय मेधा सूची 24 सितंबर को जारी करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2022 9:22 AM

रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने सोमवार को राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं. जेइइ मेन 2022 में सफल हुए अभ्यर्थी राज्य के 13 इंजीनियरिंग कॉलेज के 3758 बीइ व बीटेक सीट के लिए आवेदन 13 से 20 सितंबर तक वेबसाइट

www.jceceb.jharkhand.gov.in के जरिये कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए जेनरल, इडब्ल्यूएस, बीसी-1 व बीसी-2 को 500 रुपये और एससी-एसटी व महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये और दिव्यांग अभ्यर्थी नि:शुल्क आवेदन कर सकेंगे. आवेदन में किसी तरह की त्रुटि को सुधारने के लिए 21 और 22 सितंबर तक का समय मिलेगा. विद्यार्थियों के प्राप्त आवेदन के आधार पर पर्षद राज्य स्तरीय मेधा सूची 24 सितंबर को जारी करेगी.

इसमें शामिल अभ्यर्थियों को पहले चरण की काउंसेलिंग में शामिल किया जायेगा. विद्यार्थियों को च्वाइस फिलिंग में मदद मिले इसके लिए पर्षद ने आधिकारिक वेबसाइट पर राज्य के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में उपलब्ध संकाय व सीट की विस्तृत जानकारी साझा की है.

पहले चरण की काउंसेलिंग 26 से :

राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग सीटों के लिए पहले चरण की काउंसेलिंग 26 सितंबर से शुरू होगी. इस दिन से मेधा सूची में शामिल विद्यार्थी ऑनलाइन काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग 03 अक्तूबर तक कर सकेंगे. जेनरल, इडब्ल्यूएस, बीसी-1 व बीसी-2 को 400 रुपये, एससी-एसटी व महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये और दिव्यांग अभ्यर्थी से उनकी श्रेणी के आधार पर काउंसेलिंग शुल्क अदा करना होगा.

अभ्यर्थियों को चार और पांच अक्तूबर तक का समय दिया जायेगा. जेसीइसीइबी अभ्यर्थियों का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर 10 अक्तूबर को जारी करेगी. एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के क्रम में आंशिक नामांकन शुल्क (पार्सियल एडमिशन फीस) 1000 रुपये चुकाना होगा. इसके बाद 15 अक्तूबर तक संबंधित विद्यार्थी इंजीनियरिंग कॉलेज में दस्तावेज जांच करा कर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे. 13 इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न संकाय में 3758 सीट

कॉलेज का नाम कुल सीट

बीआइटी सिंदरी, धनबाद 680

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पलामू 300

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, हजारीबाग 210

रामगोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोडरमा 336

गुरुगोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस, बोकारो 240

आरटीसी इंस्टीूट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची 210

बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर 157

केके कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, धनबाद 420

आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर 350

सीआइटी, टाटीसिलवे, रांची 390

डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पलामू 180

मेरीलैंड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, जमशेदपुर 225

अवध इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटेरिंग टेक्नोलॉजी 60

Next Article

Exit mobile version