Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सारे सांसदों व विधायकों को पत्र लिखकर उनसे ग्रामीणों व प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने में सहयोग की मांग की है. साथ ही जल संरक्षण और आजीविका संवर्धन में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों को बल प्रदान करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि अब तक 4.5 लाख प्रवासी मजदूर लौट आये हैं.
प्रवासी मजदूरों के साथ ही ग्रामीणों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार ने एक जून को तीन नयी योजनाओं बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल योजना की शुरुआत की है.
इसके साथ ही पानी रोको, पौधा रोपो अभियान की भी शुरुआत की गयी है. इन योजनाओं में ग्रामीणों व प्रवासी मजदूरों को बड़े पैमाने में रोजगार प्रदान किया जा रहा है. ऐसे में आप लोगों की सहयोग की अपेक्षा है, ताकि इस दिशा में काम करके लोगों को रोजगार दिया जा सके. साथ ही सरकार के प्रयासों को बल मिल सके.
posted by : Pritish Sahay