Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
ED Raid In Jharkhand: वोटिंग से एक दिन पहले आज मंगलवार 12 नवंबर को ईडी ने झारखंड के रांची और पाकुड़ में छापा मारा है. ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने झारखंड और बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी की है.
बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध घुसपैठ से जुड़ा है मामला
झारखंड में ईडी लगातार एक्शन में है. अब प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 जगहों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक ईडी ने बांग्लादेशी महिलाओं के घुसपैठ के एक मामले में पीएमएलए के तहत सितंबर में केस दर्ज किया था. यह छापेमारी उसी केस के सिलसिले में हो रही है.
झारखंड में गरमाया हुआ है बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा
झारखंड में चुनावों के दौरान बीजेपी बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा जोर शोर से उठा रही है. खुद पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने हेमंत सोरेन सरकार पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. बीजेपी का आरोप है कि घुसपैठियों पर बसा कर आदिवासी इलाकों में जनसंख्या का बदलाव किया जा रहा है.
कल पहले चरण का होगा चुनाव उससे पहले ईडी के छापे
झारखंड में 43 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार 13 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. वहीं 38 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा.
Also Read: Ranchi News : वोटिंग के दिन ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, इस ओर से आनेवाले वाहनों का प्रवेश बंद