मुख्य बातें

झारखंड में एक बार फिर ईडी ने दबिश दी है. ईडी की टीम रांची, साहिबगंज, देवघर समेत कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार समेत कई ठिकानों पर ईडी की टीम तलाशी कर रही है. अलग-अलग टीमों ने रांची में कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. साहिबंगज में उपायुक्त के कैंप ऑफिस पर ईडी की रेड हुई, तो साहिबगंज जिले में पदस्थापित डीएसपी के हजारीबाग स्थित घर पर भी छापेमारी की कार्रवाई हुई. कथित अवैध खनन घोटाले की जांच की आंच पश्चिम बंगाल और राजस्थान तक पहुंच गई है. झारखंड में ईडी की छापेमारी से जुड़ी पल-पल की खबर के लिए बने रहें प्रभात खबर के LIVE सेक्शन में…